बायकॉट के बावजूद स्वदेशी सभा को प्रिमीयरों ने रखा जारी
एडमॉनटन। कैनेडा के प्रिमीयरों ने कम स्वदेशी ग्रुपों के साथ ही अपनी सभा को नियमित रखा, यद्यपि तीन स्वदेशी ग्रुपों ने इस सभा का बायकॉट कर दिया था, जिसमें अस्मैबली ऑफ फर्स्ट नेशनस भी शामिल हैं। अल्बर्टा प्रिमीयर रैचेल नॉटलै ने कहा कि स्वदेशी समस्याओं का हल बातचीत से ही निकलेगा, न कि इस प्रकार बायकॉट करकें, इनके सामाजिक आर्थिक मुद्दों पर गहन चर्चा की आवश्यकता हैं, विशेषतौर पर स्वदेशी महिलाओं के विषय पर चर्चा अत्यंत आवश्यक हैं, देश के राज्यों से स्वदेशी महिलाओं और लड़कियों के लापता होने व मार दिए जाने की समस्या पर तभी नियंत्रण किया जा सकेगा।नॉटलै ने पत्रकारों को बताया कि मेरे विचार से हमें एक अनुबंध तैयार करना चाहिए, जिसमें इन सभी मुद्दों का ब्यौरा होना चाहिए और मुझे पूरा विश्वास हैं कि इस प्रकार हम कोई अच्छा कार्य अवश्य करेंगे। इस सभा में देश के दिग्गज महिला संबंधी संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया था, जिनके साथ इन मुद्दों पर गहन चर्चा के पश्चात कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए, परन्तु इन निर्णयों के सुचारु रुप से कार्यन्वित होने के लिए सभी की सहमति आवश्यक हैं। सभा में नोवा स्कॉटिया के प्रिमीयर स्टीफन मक्नैल ने कहा कि इस विषय पर समीक्षकों की राय भी लेनी चाहिए, क्योंकि हमारें प्रांतों का अधिकतर रबड़ उत्पाद और समुद्री खाद्य पदार्थ भारी मात्रा में अमेरिकी बाजारों में जाता हैं। इसलिए कोई भी अपूर्ण वार्ता होने से इन उद्योगों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता हैं। उन्होंने आशा जताई कि शीघ्र ही इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सरकार द्वारा ”स्टार्ट ए डायलॉग” का शुभारंभ किया जाएगा। दूसरे बड़े मुद्दे के रुप में कैनाबीस को अगले वर्ष 1 जुलाई तक वैधानिक करने के संबंध में चर्चा रही, इसके सभी पहलुओं पर गहन चर्चा की गई, इसमें यह भी चर्चा हुई कि इसकी बिक्री को किस प्रकार से लागू किया जाएगा। इस सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि आपकी जाति को किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती हैं तो आप अपने संबंधित प्रिमीयर को सीधे टेलीफोन पर बात कर सकते हैं या संबंधित अधिकारी को अपनी समस्या बता सकते हैं, जिसका हल तुरंत किया जाएगा।
Comments are closed.