हजारों अग्नि पीड़ित शरणार्थियों की मदद का आश्वासन
विक्टोरिया। ब्रिटीश कोलम्बिया के प्रिमीयर के रुप में शपथ लेने के पश्चात जॉन हारगन ने उन 45000 जंगल की आग से पीड़ित शरणार्थियों की मदद के अपने वचन को दोहराया और कहा कि पहली बार इस प्रकार से न्यू डैमोक्रेट द्वारा पिछले 16 वर्षों में यह कार्य किया जाएगा और पीड़ितों की मदद की जाएगी। विक्टोरिया में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह और उनके 22 सदस्य टीम का यहीं लक्ष्य हैं कि इन सैकड़ों पीड़ित परिवारों की जल्द से जल्द उचित मदद कर सके। बी.सी. के 35वें प्रिमीयर के रुप में हॉगन ने अपने पहले संबोधन में कहा कि मैं उन सभी पीड़ित महिलाओं और पुरुषों से यह वादा करता हूं कि जल्द ही वे लोग अपने घरों में वापस आएंगे और अपने परिवार के साथ एक नए भविष्य के निर्माण में लग जाएंगे। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सरकार ऐसी योजनाओं को आरंभ करेंगी जिससे उन्हें शीघ्र ही लाभ मिलें और इस प्रकार का कोई उपाय निकाला जाएं जिससे उनके इस नुकसान की पूर्ति जल्द ही हो सके। हॉगन ने माना कि आज मैं इस स्थान पर केवल ब्रिटीश कोलम्बिया के निवासियों के प्रेम के कारण हूं, उन्होंने कहा कि आज मुझ पर आप लोगों ने जो विश्वास दिखाया हैं अब उसका परिणाम मिलने का समय आ गया हैं, गौरतलब हैं कि लिबरलस ने यहां 87 सीटों में से 43 सीट जीत ली थी परन्तु पूर्व लिबरल प्रीमियर क्रिस्टी क्लार्क ने अपना विश्वास मत नहीं जीता जिसके पश्चात न्यू डैमॉक्रेट के जॉन हारगन ने ग्रीन सदस्यों के साथ मिलकर अपनी सरकार की घोषणा कर दी। ब्रिटीश कोलम्बिया में बनी अल्पसंख्यक सरकार ने यहां की राजनैतिक समस्याओं को भी जल्द ही हल करने का अपना वादा दोहराया हैं।
Comments are closed.