हैलीफैक्स प्राईड परेड में भाग लेगें ट्रुडो
हैलीफैक्स। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो द्वारा हैलीफैक्स में आयोजित प्राईड परेड में भाग लेने की घोषणा कर दी गई हैं, हैलीफैक्स प्राईड द्वारा अपने ट्विटर संदेश में यह सुनिश्चित किया गया कि उनके विशेष अतिथि के रुप में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो स्वयं भाग लेंगे। हैलीफैक्स लिबरल सांसद एंडी फिल्मॉर द्वारा भी अपने ट्विटर संदेश में इस बात की पुष्टि की गई कि इस वर्ष की प्राईड परेड में प्रधानमंत्री द्वारा स्वयं शिरकत की जा रही हैं। 2016 में टोरंटो में प्राईड परेड में हिस्सा लेने के पश्चात इस वर्ष यह उनकी प्रथम प्राईड परेड होगी जिसमें वह पूर्ण रुप से प्रतिभागिता कर रहे हैं। हैलीफैक्स पुलिस कर्मियों द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि इस वर्ष फरवरी में हुई वार्ता के पश्चात यह सुनिश्चित किया गया हैं कि पुलिस कर्मियों द्वारा इस परेड में भाग नहीं लिया जाएगा जिससे इसके मनोरंजन में कोई व्यवधान न पड़े। टोरंटो प्राईड परेड़ में ब्लैक मैटरस का विवाद अभी तक उलझा हुआ हैं, और वे नहीं चाहते कि इस प्रकार का कोई अन्य विवाद इस प्राईड परेड़ में भी व्यवधान करें। ज्ञात हो कि सबसे पहली हैलीफैक्स परेड में केवल 75 लोगों ने भाग लिया था, जो आज की तारीख में बढ़कर 120,000 तक पहुंच गई हैं जोकि एक मिसाल हैं।
Comments are closed.