राजतंत्र को अभी भी सर्वश्रेष्ठ मानते हैं गर्वनर
– जॉनसन ने कहा कि राजतंत्र अभी भी शासन का सबसे महत्वपूर्ण तरीका, परन्तु कुछ लोग ही समझते हैं इसकी महत्ता
औटवा। गवर्नर जनरल डेविड जॉनसन का मानना हैं कि राजतंत्र अभी भी कैनेडा जैसे देशों के लिए एक बहुत उत्तम शासन का तरीका हैं, लेकिन इसकी महत्ता को अब कुछ देश ही समझ पा रहे हैं, बाकि सभी लोकतंत्र को अधिक महत्व देते हैं, राजतंत्र के कारण ही कैनेडा पिछले 150 वर्षों से संगठित देश बनकर दुनिया में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ पाने में सफल रहा हैं, इस देश में आज भी अनेकता में एकता की मिसाल पूरा विश्व दे रहा हैं। इस मौके पर उपस्थित क्वीन को एक ब्रूच भी दिया गया, जिसे सैफीयरस जुबली स्नॉफ्लेक ब्रूच का नाम दिया गया, इसमें 48 नीलमणियां लगी हैं जोकि बैफीन आईलैंड से लाई गई हैं, यह खासतौर पर कैनेडा में ही पाया जाता हैं। अगले महिने अपने पद से सेवानिवृत्त क्वीन ने इस समारोह में अपने पति प्रिंस फिलीप के साथ भाग लिया, यह उनकी कैनेडा हाऊस में क्वीन के रुप में अंतिम भागीदारी थी। इस समारोह में क्वीन कैनेडा के कई दिग्गज राजनैतिज्ञों, और प्रख्यात लोगों से भी मिली। इस माह के प्रारंभ में उन्होंने कैनेडा के नए एस्ट्रॉनोटस की भी घोषणा की थी। आगामी सितम्बर में रिडयू हॉल में अपने सेवा काल की समाप्ति के पश्चात जॉनसटन के ऊपर जो कार्य करेगी वह हैं जूली पायेटी, इनकी नियुक्ति की घोषणा पिछले हफ्ते कर दी गई थी।
Comments are closed.