दूसरी तिमाही में बढ़ाई गई ओंटेरियो ऑटो इंश्योरेंस दरें
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार 2017 की दूसरी तिमाही में ओंटेरियो के ऑटो इंश्योरेंस की दरें बढ़ा दी गई, फाईनेंसियल सर्विसस कमीशन ऑफ ओंटेरियो द्वारा इन दरों को अनुमोदित कर दिया गया हैं, और इसके अनुसार औसतन बढ़ोतर 0.76 प्रतिशत रहने की उम्मीद हैं। पिछली तिमाही में यह औसत 1.24 प्रतिशत तक बढ़ाई गई थी। लिबरल सरकार द्वारा अपने चुनावी वादे में यह कहा गया था कि वे कार इंश्योरेंस को कम करते हुए औसतन 15 प्रतिशत तक रखेंगे, परन्तु समय बीतने के साथ ही कैथलीन वीन ने इसे एक कठोर कदम बताते हुए दरें बढ़ाने का प्रस्ताव पारित कर दिया। ज्ञात होकि कैनेडा में ऑटो इंश्योरेंस प्रीमियमस सबसे अधिक महंगे हैं, डेविड मार्शल के अनुसार ओंटेरियो में एक ऑटो इंश्योरेंस प्रीमियम का मूल्य 1,458 डॉलर हैं जोकि अन्य सभी कैनेडियन क्षेत्रों से लगभग 55 प्रतिशत अधिक हैं, इसके बावजूद इसके किसी भी क्लेम को पारित होने में एक वर्ष का समय लगता हैं जिसमें बहुत से खर्चें क्लेम से भी अधिक हो जाते हैं जैसे लॉयरस फीस और गवाह की लागत आदि। परिवहन मंत्री को इस रिपोर्ट पर विचार करने के लिए अपील की गई हैं, जिसके अच्छे परिणाम आने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
Comments are closed.