ओंटेरियो में बिजली कीमतें सबसे अधिक : सर्वे
– हाइड्रो स्टडी की एक रिपोर्ट के अनुसार ओंटेरियो में 2010 से 2016 के मध्य सबसे अधिक बिजली की कीमतों में हुआ इजाफा
– पूरे देश की तुलना में केवल ओंटेरियो में ही 71 प्रतिशत बढ़े बिजली के दाम
– पिछले छ: वर्षों के अंदर मासिक बिजली बिलों में औसतन 37.68 डॉलर मूल्य बढ़े
टोरंटो। एक नई सर्वे रिपोर्ट के अनुसार टोरंटो में वर्ष 2010 से 2016 के मध्य लगभग दोगुने बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं, जोकि किसी भी आश्चर्य की बात हैं, फ्रेजर संस्थान द्वारा संरक्षण थिंक-टैंक द्वारा आयोजित सर्वे द्वारा यह रिपोर्ट जारी की गई, इसमें सांख्यिकी कैनेडा द्वारा प्राप्त वर्ष 2008-2016 के मध्य बढ़ाए गए बिजली के दामों पर एक रिपोर्ट तैयार की गई, जिसमें यह कहा गया कि ओंटेरियो में गत वर्षों में लगभग 71 प्रतिशत बिजली के मूल्यों में इजाफा किया गया, जोकि किसी भीदेश की औसत बढ़ोत्तरी अर्थात् 34 प्रतिशत से दोगुनी हैं। इस सर्वे रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि गत वर्षो में यह वृद्धि बढ़कर 37.68 डॉलर मासिक हो गई हैं, और यदि अलग अलग शहरों का मापन किया जाएं तो टोरंओ में मासिक बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी 77.09 डॉलर और औटवा में 66.96 डॉलर हुई। इस सर्वे में आगे बताया गया कि यदि हम मासिक बिजली का घरेलू बिल देखें तो यह वर्ष 2016 में 201 डॉलर टोरंटो में और 183 डॉलर औटवा में रहा। जिसका औसतन 141 डॉलर बताया गया। सर्वे के अधिकारी कैन्थ ग्रीन ने कहा कि बिजली एक बहुत ही महत्वपूर्ण संसाधन हैं किसी भी व्यक्ति के लिए, इसलिए ओंटेरियो के बढ़े मूल्यों को भी लोग सहन कर रहे हैं, परन्तु यह बढ़े हुए बिजली के बिल कई परिवारों के लिए बहुत अधिक कष्टदायक साबित हो रहे हैं वह अपने स्वयं के कार्यों को रोककर इस बिल का भुगतान कर रहे हैं और धीरे-धीरे निम्न वर्ग की श्रेणी में शामिल होते जा रहे हैं, जिससे देश का जीवन स्तर गिरता जा रहा है। इस वर्ष के प्रारंभ में सरकार द्वारा आवासीय हाइड्रो बिलों में 25 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसकी प्रक्रिया के अंतर्गत 1 जनवरी 2017 से 17 प्रतिशत तक की बिजली बिलों में कटौती प्रारंभ कर दी गई हैं। सरकार की आगामी योजनाओं पर भी सर्वे संस्था द्वारा नजर बनाई हुई हैं अब इसका निर्णय भविष्य में होने वाली कटौतियों से ही निकलेगा।
Comments are closed.