लॉन्च होते ही बिके मोटो ई 4 प्लस के एक लाख सेट
मोटो नाम सुनते ही ज़हन में स्टाइलिश और अच्छे फीचर्स वाला बजट स्मार्टफोन आता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में लॉन्च हुए मोटो ई 4 प्लस के साथ भी है, जिसने लॉन्च होते के साथ ही मार्केट में धूम मचा दी है। सबसे दमदार बैटरी वाले इस लेनोवो के नए स्मार्टफोन मोटो ई 4 प्लस ने महज़ 24 घंटे में एक लाख फोन की ऑनलाइन बिक्री कर नया रिकॉर्ड बनाया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर हो रही है। फ्लिपकार्ट कंपनी के दावे के अनुसार लॉन्चिंग के पहले घंटे में मोटो ई 4 प्लस फोन ने 580 यूनिट्स प्रति मिनट कि बिक्री की है। मोटो ई 4 प्लस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है इसकी 5000 mAh की लंबी चलने वाली बैटरी।
Comments are closed.