पीयर्सन एयरपोर्ट पर हड़ताल के कारण ‘अत्यधिक विलम्भ’ : यूनियन प्रवक्ता
ब्रैम्पटन। यात्रियों को जुटाने में देरी के कारण मिसिसॉगा में पीयर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के 700 कर्मचारी जल्द ही अपना कार्य बंद कर सकते हैं। गत सोमवार को हड़ताल की सूचना जारी कर दी गई हैं, और इसमें शामिल टीमसटरस लोकल 419, जोकि स्वीसपोर्ट कर्मचारी हैं अपने नए अनुबंध को नहीं मानते हुए यह फैसला लिया हैं। क्रिशटोफर मौन्टी ने शामिल कर्मचारियों को कानूनी रुप हड़ताल की सूचना दे दी हैं, गुरुवार रात्रि 9:30 बजे से यह हड़ताल आरंभ हो जाएगी, पीयरसन के 45 एयरलाइनस के बैगेज हैन्डलींग, कैबीन की सफाई और कारगो आदि कार्यों में इस हड़ताल से प्रभाव पड़ेगा। इस हड़ताल में ब्रिटीश एयरवेज, एयर फ्रांस, एयर ट्रान्सेट, अमीरात, यूपीएस और सनवींग एयरलाईनस आदि शामिल हैं। पैरी पेयटी ने कहा कि यह हड़ताल की सूचना बहुत निराश करने वाली हैं, उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही कर्मचारी स्वयं इस समस्या का कोई हल निकाल लेंगे। उनके साथ आगे भी बातचीत हो सकती हैं और अनुबंध पर पुन: विचार किया जा सकता हैं, क्योंकि ये कर्मचारी बैगेज के परिवहन का कार्य करते हैं तो इस कारण से हड़ताल करने से समस्या और अधिक बढ़ सकती हैं। दूसरी ओर एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना हैं कि यात्री अपने समान को स्वयं उठाकर ले जा सकते हैं, इसलिए इस हड़ताल का कोई अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Comments are closed.