जीटीए बोर्ड के निदेशक की उम्मीदवारी के लिए हैजल मैक्लियोन को चुना गया
इस बदलाव से जीटीएए को मिलेगी भारी मदद और वह बनेगा परिवहन मैगा हब
मिसिसॉगा। सूत्रों के अनुसार ग्रेटर टोरंटो एयरपोर्टस ऑथोरिटी द्वारा एक बड़े फैसले के अंतर्गत पूर्व मेयर हैजल को निदेशकों के बोर्ड का सदस्य चुना जाना तय किया गया हैं। केंद्रीय परिवहन मंत्री मार्क गारन्यू ने गत 24 जुलाई को घोषणा करते हुए कहा कि मैक्लियोन का चयन ही सबसे उचित कदम हैं, जिसके द्वारा औद्योगिक सुशासन के अनुभव के साथ संस्था को नए आयाम दिए जा सकेंगे। मंत्रालय के प्रवक्ता डैलफने डेनिस ने बताया कि श्रीमती मैक्लियोन पिछले 40 वर्षों से समाजिक कार्यों में लगी हुई हैं, इनके औद्योगिक सुशासन व अनुभव से परिवहन मंत्रालय को बहुत लाभ मिलेगा, हमें इस बात की बेहद प्रसन्नता है कि उन्होंने इस नियुक्ति को स्वीकार कर लिया हैं, लेकिन यह निर्णय निदेशकों के बोर्ड द्वारा ही सुनिश्चित किया जाएगा क्योंकि अभी उनकी आयु 96 वर्ष की हो गई हैं और कुछ लोगों का मानना हैं कि इस उम्र में वह सुचारु रुप से कार्य कर पाईंगी या नहीं। काउन्सिलर कारोलन पैरीस ने कहा कि हैजल के शोधनीय विचार से ही पीयरसन एयरपोर्ट का निर्माण संभव हो सका था। उनका और पीयरसन एयरपोर्ट के ऑपरेटरों के मध्य एक मजबूत रिश्ता बहुत समय से हैं। आगामी सूचना तक क्रोम्बी ने उन्हें इस नियुक्ति के चयन हेतु बधाई संदेश भी भेज दिया हैं, अब निदेशकों के बोर्ड का फैसला आना शेष हैं।
Comments are closed.