18 कथित फाइटिंग डॉग्स को बचाया गया
टोरंटो। ओंटेरियो में 18 फाइटिंग डॉग्स को जिन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी, अब इन्हें अमेरिका भेजकर पुर्नवास करवाया जाएगा जिनसे इनकी जान बचाई जा सकें। इन कुत्तों के तीन मालिकों ने भी अपना स्वामित्व छोड़ दिया, जब ओंटेरियो में जानवरों की लड़ाई पर प्रतिबंद्ध लगा दिया गया। कोर्ट द्वारा ओएसपीसीए के आदेश को कोर्ट ने आगे बढ़ाया, और इन डॉगस को समाप्त होने से बचा लिया गया। क्राउन एटॉर्नी द्वारा ओएसपीसी और कुत्तों के तीनों मालिकों के मध्य एक अनुबंध करवाने में सफल रहें और यह सुनिश्चित किया गया कि अब इन्हें एक घुड़साल में रखा जाएगा, समय समय पर इनकी पूरी जानकारी कोर्ट में दी जाएगी। इन कुत्तों की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारी रॉब स्चेनबर्ग ने कहा कि उन्हें इसके लिए कार्य करके बहुत अधिक खुशी मिलेगी।
Comments are closed.