अधिकारियों के की जांच करवायेंगी वीन
टोरंटो। एक बार फिर से कैथलीन वीन विवादों में घिर गई हैं, इसका कारण हैं उनके कार्यालय में काम करने वाले दो पूर्व अधिकारी, जिन पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया हैं। विशेष अधिकार के अंतर्गत वीन संसद की आपातकालीन बैठक भी बुला सकती हैं, परन्तु वीन ने कहा कि अभी इसकी कोई आवश्यकता नहीं हैं, मैं पहले इस पूरी घटना की जांच करुंगी, और जांच प्रक्रिया पूर्ण होने पर जो भी निर्णय सामने आएंगा उस पर विचार किया जाएगा, इसके लिए इतने समय पहले से विधानसभा बुलाना उचित नहीं। गौरतलब हैं कि दो लिबरल अधिकारी पैट सॉरबारा जोकि प्रिमीयर के पूर्व उप मुख्य वरिष्ठ अधिकारी थे, जिन पर चुनाव अधिनियम के अंतर्गत रिश्वत लेने का आरोप हैं और दूसरे गैर लॉगहीड जोकि लिबरल अनुदान संचयक हैं उन पर भी इसी प्रकार के घोटाले का आरोप लगाया गया हैं। लिबरलस के लिए ये आरोप उनके ख्याति पर धब्बा लगा सकता हैं जब आगामी वर्ष 2018 में चुनाव होने हैं। और इस समय पार्टी कर्मचारियों पर इस प्रकार के आरोप लगने उनकी साख को धूमिल कर सकता हैं। सूत्रों के अनुसार इन्होंने उम्मीदवार एंड्रु ओलीवर को जॉब या नियुक्ति देने के लिए रिश्वत ली थी, जब इनकी नियुक्ति 2015 के उपचुनावों में की गई थी। उस समय वीन ने अपनी पार्टी की ओर से ग्लेन थीब्युलट को चुना था। थीब्युलट पहले न्यू डैमॉक्रेट सांसद रह चुके थे, उसके पश्चात वह लिबरल पार्टी से जुड़ गए और आज वह ऊर्जा मंत्री हैं। इस मामले पर वीन ने अपनी टिप्पणी देते हुए कहा कि ओलीवर उपचुनाव के उम्मीदवार नहीं रहें, इसलिए इस पर कोई चर्चा करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। इसी प्रकार लॉगहीड पर गैरकानूनी रुप से नियुक्तियां करवाने का आरोप हैं, और इसके अतिरिक्त उन कुछ अपराध बोध के कार्यों से जुड़े होने की संभावना भी जताई जा रही हैं। परन्तु दोनों अधिकारियों द्वारा इन आरोपों को अस्वीकार कर दिया गया हैं, कहा गया कि इस मामले में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं हैं। पूरी घटना पर टिप्पणी देते हुए वीन ने कहा कि हमें चुनाव अधिनियम के अंतर्गत जांच पर पूर्ण विश्वास हैं और जो सही होगा वह सबके सामने आएगा।
Comments are closed.