पूर्व-कर्मचारियों पर कार्यवाही के विरोध में शीयर्स कैनेडा को आ रहे हैं ऑनलाईन कॉल्स
शीयरस कैनेडा एक ऐसी संस्था हैं जो कोर्ट की देखरेख में ऋणदाताओं की रक्षा करते हैं, इनके द्वारा उन 59 डिपार्टमेंटस और शीयरस होमस की बिक्री आरंभ कर दी गई हैं जो बंद हो रहे हैं।
टोरंटो। शीयर्स कैनेडा को इस समय सोशल मीडिया पर अपने उन कर्मचारियों पर कार्यवाही करने का भारी विरोध सहना पड़ रहा हैं जिन्होंने बायकोट कर दिया था। कंपनी की योजना के अनुसार इन अधिकारियों को बोनस के रुप में मीलियनस देने की बात कहीं जा रही थी, परन्तु काम के लिए इन्हें पुन: आमंत्रित नहीं किया जा रहा। शीयर्स कैनेडा के फेसबुक पेज पर हजारों विक्रेताओं के कमेंटस आ रहे हैं कि कंपनी अपने वादे को नहीं निभा पा रही, इसके ट्विटर पर भी इस प्रकार के बॉयकोट के संदेश आ रहे हैं। शीयर्स कैनेडा एक ऐसी संस्था हैं जो कोर्ट की देखरेख में ऋणदाताओं की रक्षा करते हैं, इनके द्वारा उन 59 डिपार्टमेंटस और शीयरस होमस की बिक्री आरंभ कर दी गई हैं जो बंद हो रहे हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी जल्द ही अपनी 2900 नौकरियां में कटौती करने वाला हैं, जिसका कारण हैं आर्थिक प्रतिबंधिता जोकि इस समय पूरी दुनिया में छाया हुआ हैं। जॉअल शैफर ने कहा कि बंद स्टोरस के कर्मचारियों को भुगतान करना एक आम समस्या हैं, जिसे सुलझाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि मेरे विचार से अभी शीयरस को अधिक समस्या नहीं होगी, परन्तु दुर्भाग्यवश ये कर्मचारी हमारी स्थिति को समझ नहीं पाएं और जल्द ही उन्होंने इसके विरोध में अपना मत बना लिया। शीयरस के हजारों डॉलर के निवेश को नकारना अभी उचित नहीं हैं। अभी कंपनी को अपनी आगे की योजनाओं पर भी कार्य करना होगा तभी इस समस्या का कोई सार्थक हल निकल सकेगा।
Comments are closed.