सड़क दुर्घटना में महिला घायल
टोरंटो। मिसिसॉगा के हाईवै 403 में हुई भयंकर सड़क दुर्घटना में एक 29 वर्षीय महिला के बुरी तरह घायल होने की सूचना मिली हैं, गौरतलब हैं कि इस महिला को तुरंत एयर एम्बुलेंस से टोरंटो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों के अनुसार इनकी हालत स्थिर बताई जा रही हैं। मिसिसॉगा फायर प्लेटून के वरिष्ठ अधिकारी एलान हिल्स ने बताया कि दुर्घटना के पश्चात यह महिला वाहन में अटक गई थी, जिसे बहुत ही कठिनाईयों से आपतिक दल द्वारा मुक्त करवाया गया। वह उस समय बेहोश हो गई थी और कुछ बड़बड़ा रही थी। पील पैरामेडिक्स सुपरीटेन्डेंट जै स्जाएमानसकी ने कहा कि महिला की हालत गंभीर बनी हुई हैं, और अभी फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता, इस दुर्घटना में कार की पिछली सीट पर बैठा एक बालक पूर्ण रुप से सुरक्षित हैं, और उसे कुछ छोटी-मोटी चोंटे आई हैं, जिसे कुछ उपचार के पश्चात ही छुट्टी दे दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार यह दुर्घटना दोपहर 1:30 बजे ईरीन मिल्स पार्कवै और मिसिसॉगा रोड़ के मध्य हुई। जिसमें एक महिला और 6 वर्षीय बच्चे की कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। महिला को गंभीर चोटें आई जबकि सुरक्षित बैल्ट लगाए बच्चें को बस कुछ खरोंचे ही आई और वह पूर्ण रुप से सुुरक्षित हैं। सहयोगियों का मानना हैं कि महिला भी डॉक्टरों के उचित उपचार द्वारा जल्द ही ठीक कर ली जाएगी।
Comments are closed.