टोरंटो आईलैंड दोबारा खोले जाएगें
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार गत मई माह से बंद पड़े टोरंटो आईलैंडस को आगामी सोमवार से दोबारा खोलने की घोषणा कर दी गई हैं, सिटी के प्रवक्ता के अनुसार बहुत दिनों की अपील के पश्चात यह फैसला लिया गया, गौरतलब हैं कि सिटी द्वारा पहले इसे खोलने पर 30 जून तक प्रतिबंद्ध लगा दिया गया था, जिसे आगे बढ़ाते हुए 31 जुलाई कर दिया गया, परन्तु जल स्तर कम होने के कारण यह घोषणा करते हुए इसे आगामी सोमवार से जनता के लिए खोला जाएगा। इस घोषणा में कहा गया कि जल्द ही सेंटर आईलैंड, सेंटरवीले थीम पार्क, वाड्र्स आईलैंड और हैनलानस प्वाइंट को खोला जाएगा जिससे बहुत दिनों से बीचस का आनंद नहीं लेने वाले लोगों को अच्छा अनुभव प्राप्त हो सके। मेयर जॉन टोरी ने अपने संबोधन में माना कि इस वर्ष ग्रीष्म में बहुत से टोरंटो वासियों को समुद्री जीवन का अनुभव लेने से वंचित किया गया, जिसका हमें बेहद खेद हैं, मुझे इस बात की बेहद प्रसन्नता हैं कि ये पार्क ग्रीष्म खत्म होने से पूर्व ही खोले जा रहे हैं, जिससे कुछ समय तो लोग इसका आनंद उठा सकेंगे। फिलहाल ओलम्पिक आईलैंड अभी उच्च जलस्तर के कारण बंद रखा जाएगा। सिटी के अनुसार जुलाई के अंत तक इन आईलैंडस के कारण लगभग 4.88 मिलीयन डॉलर की कमाई हो जाती थी, जो इस वर्ष घाटे में परिवर्तित हो गई हैं।
Comments are closed.