अपनी उपजाऊ भूमि से विकास की नई ऊचाईयां प्राप्त कर सकता हैं ब्रिटीश कोलम्बिया : जगमीत सिंह
औटवा। ब्रिटीश कोलम्बिया में समर्थकों के मध्य आयोजित एक सभा में बोलते हुए एनडीपी नेतृत्व प्रमुख जगमीत सिंह ने कहा कि प्रांत में नए पार्टी सदस्य बनाने के लिए उन्हें पार्टी की आगामी योजनाओं से अवगत करवाया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग पार्टी से जुड़े। इस सभा में उपस्थित जगमीत सिंह, मानीटोबा सांसद निकी एशटोन और क्यूबेक सांसद गाय कैरोन आदि मौजूद रहे जोकि विक्टोरिया में आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों की यह सभा आगामी 17 अगस्त को होगी, जिसके लिए पंजीकरण प्रारंभ हो गया हैं। आगामी चुनावों में इस स्थान का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाएगा। लोगों का मानना हैं कि यह प्रचार अभियान चुनावों में एनडीपी के प्रचार हेतु बहुत काम आएगा। पूर्व टोरंटो एनडीपी सांसद पैगी नेश ने कहा कि यद्यपि जगमीत सिंह पार्टी नेतृत्व की उम्मीदवारी जितते हैं तो सभी को बहुत अधिक प्रसन्नता मिलेगी, बी.सी. लोगों के प्रोत्साहन को देखकर लगता हैं कि वह इस प्रदेश का भी समर्थन प्राप्त कर लेगें वैसे सिंह को आठ अन्य प्रांतों से भी समर्थन प्राप्त हो चुका हैं जिससे उनके जीतने की संभावना बहुत अधिक प्रबल हो गई हैं। नेश ने आगे कहा कि लोगों के मन की बात तो कोई नहीं जानता यह तो समय ही बताएगा।
Comments are closed.