टोरंटो हाऊसींग की मरम्मत के लिए कोई ‘ब्लैंक चैक’ नहीं मिला : मंत्री
पूर्व टोरंटो काउन्सिलर एमपीपी पीटर मीलचयन ने कहा कि मेयर जॉन टोरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि कम्युनिटी हाऊसींग के सैकड़ों घरों को अभी भी मरम्मत की बेहद आवश्यकता जिसके लिए लगभग 1.73 बिलीयन डॉलर की लागत का अनुमान लगाया गया हैं।
क्वींस पार्क। नवनिर्वाचित हाऊसींग मंत्री ने कहा कि ओंटेरियो के मेयर को कोई ”ब्लैंक चैक” नहीं दिया गया हैं जिससे मनचाहे अनुसार कम्युनिटी हाऊसींग की मरम्मत करवा सके। उन्होंने आगे कहा कि हमें अपनी योजनाओं का परिणाम देखना होगा उसके अनुसार ही हम इस मरम्मत कार्य योजना को साकार कर सकते हैं। पूर्व सिटी काउन्सिलर मीलचयन ने बताया कि बिना उचित देखभाल के हमारे कम्युनिटी हाउसींग को बेहद नुकसान हुआ हैं, और अब इसमें मरम्मत कार्य करवाना आवश्यक कार्य बन गया हैं। लेकिन योजना का विस्तार तभी होगा जब इसके लिए पर्याप्त धन हो, और इसमें रहने वाले निवासियों ने इसके लिए कोई भी धन नहीं उपलब्ध करवाया हैं, जोकि एक समस्या हैं। 2100 भवनों में 60,000 ईकाईयों के व्यवस्था होती हैं टोरंटो कम्युनिटी हाऊसींग में जिसमें अपार्टमेंटस से लेकर घर तक शामिल हैं। इसमें एक लंबी लिस्ट शामिल हैं जो निर्माण कार्य होने हैं चाहे वह छत की मरम्मत हो या स्ट्रक्चर समस्याएं, एलीवेटरस और पल्मबींग समस्याएं आदि। हम मेयर टोरी द्वारा इन निर्माण कार्यों के प्रति गंभीरता की प्रशंसा करते हैं और जल्द ही इस पर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा ऐसी आशा कर रहे हैं। जल्द ही सरकार द्वारा अफोर्डेबल हाऊसींग स्टॉक से अच्छे परिणामों की उम्मीद की जा रही हैं।
Comments are closed.