जॉन टोरी चाहते हैं वर्ष 2018 में टीटीसी किराया नहीं बढ़े

सिटी हॉल। अपने कार्यकाल के तीन वर्षों में लगातार टीटीसी किरायों में वृद्धि के पश्चात अब मेयर जॉन टोरी चाहते हैं कि वर्ष 2018 में किरायों में बढ़ोत्तरी न की जाएं। टोरी के अनुसार अगले वर्ष इस बढ़ोत्तरी को रोका जा सकता हैं, आंकड़ो की मानें तो अभी का किराया उचित हैं जो इसके कार्य संरचनाओं को ठीक प्रकार से चला सकेगा। मेयर ने कहा कि इसके लिए कार्य योजना आरंभ कर दी गई हैं, और बजट तक इसे प्रारंभ कर दिया जाएगा, इसके मत में दिए मतदान में पहला वोट मेरा होगा, ज्ञात हो कि 1 अक्टूबर तक टीटीसी और सभी अन्य एजेन्सियों को जमा बजट की मान्यता प्राप्त करनी होती हैं। पिछले वर्ष नवम्बर में की गई वृद्धि के अनुसार इन किरायों में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की गई थी, जिसके कारण एक व्यस्क के टोकन या प्रैसटो का मूल्य 3 डॉलर तक हो गया था, जबकि मैट्रोपास 146.25 डॉलर तक बढ़ गया। इसी कारण से इस वर्ष आगामी दिनों में होने वाली सभा में मेयर का मत है कि वह वर्ष 2018 में इस बढ़ोतरी को रोकें, जिससे जनता को कुछ तो राहत मिले। गौरतलब हैं कि 2009 से लगातार प्रतिवर्ष किरायों में वृद्धि की जा रही हैं, जिसके परिणामस्वरुप टोकनस, प्रैसको या मैट्रोपास आदि में लगभग 33 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई जोकि एक शोध का विषय हैं।
टीटीसी ने कहा कि नई योजनाओं को अपनाकर बचा सकते हैं धन

Comments are closed.