ग्लेन मुरी के जाने से वीन करेगी मंत्रीमंडल में फेर-बदल
टोरंटो। गत सोमवार को अपने इस्तीफे की सनसनी खेज घोषणा के पश्चात एक बार फिर से राजनैतिक पटल में भूचाल आ गया हैं, प्रिमीयर कैथलीन वीन द्वारा ग्लेन मुरी के इस्तीफे के पश्चात अपने कैबीनेट में फेर-बदल की घोषणा कर दी गई हैं, माना जा रहा हैं कि ग्लेन मुरी का इस्तीफा लिबरलस द्वारा अस्वीकार भी किया जा सकता हैं। माना जा रहा हैं कि उन्होंने यह पद पैमबीना संस्था से जुड़ने के लिए छोड़ा वहां इन्हें प्राकृतिक विचारक के लिए आगामी 5 सितम्बर से नियुक्त किया जाएगा। जिसके लिए वह टोरंटो की सेंट्रल सीट से 1 सितम्बर को इस्तीफा भी दे देंगे। मुरी ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें भी अपने इस फैसले से बहुत हैरानी महसूस हो रही हैं, जिसके लिए वह अगले वर्ष फिर से इससे जुड़ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार मुरी ने अपना पद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य नहीं करने के कारण छोड़ा, इसके अलावा कुछ आंतरिक कारणों सेभी मुरी का अपने पद से इस्तीफा देने का कारण हो सकता हैं, जिसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई हैं। लेकिन सूत्रों के अनुसार उनके इस इस्तीफे का लिबरल पार्टी पर कोई असर नही होगा, मुरी सबसे पहले राजनीति में 2010 में उपचुनाव जीतकर आए और उसके पश्श्चात उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपने ट्विटर संदेश में लिखा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि कैनेडा वासियों ने इस बात की प्रसन्नता हैं कि कैनेडा वासियों ने इस प्रकार एक गे उम्मीदवार को सर्वोच्च पद पर आसीन किया, मैं पर्यावरण मंत्री बनकर बेहद प्रसन्न रहा, और इसके लिए मैं कभी किसी की बुराई नहीं करुंगा, कैथलीन वीन का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि प्रिमीयर ने मुझे जलवायु समस्याओं के समाधान को हल करने के लिए चुनना एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी, परन्तु अभी इस समस्या का हल निकालने के लिए मुझे थोड़ा समय लगेगा, इस कारण से मैं यह पद छोड़ रहा हूं और इस कारण से मैं इस पद को छोड़ रहा हूं और मुझे पूरी आशा हैं कि मैं ऐसे ही किसी अन्य सम्माने को पाने के लिए अगले वर्ष और अधिक संघर्ष के साथ वापस आऊंगा।
Comments are closed.