सीरियाई शरणार्थी को वीजा देने से इंकार
अमेरिका समेत 80 देशों से मान्य नेशनल कॉलीशन ऑफ सीरियन रैव्लूअशन एंड ऑपोजिशन फोर्सस से संबंधित होने पर बेरुत में वीजा स्वीकृति नहीं दी गई।
टोरंटो। सीरियाई शरणार्थी के रुप संयुक्त राष्ट्र में पहचान बनाने वाले खालडॉन सेनजब को बेरुत में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई, जिसका कारण उनका नेशनल कॉलीशन ऑफ सीरियन रैव्लूअशन एंड ऑपोजिशन फोर्सस से संबंध बताया जा रहा हैं। सेनजब ने पुरजोर अपील में कहा कि यह संस्था अमेरिका समेत दुनिया के 80 देशों से मान्यता प्राप्त संस्था हैं, जिसके लिए कोई भी देश आपत्ति नहीं उठा सकता, ज्ञात हो कि अप्रैल में बेरुत के लिए वीजा आवेदन के पश्चात सेनजब को आशा था कि उसे यह वीजा मिल जाएगा, परन्तु उपरोक्त बताएं कारण के साथ अभी तक उसे वीजा नहीं मिल पाया हैं, जिसके कारण वह दुखी हैं। उसका पूरा परिवार व मित्र इसी सदमें में हैं कि उसे बेरुत जाने की इजाजत क्यों नहीं मिली? सेनजब ने कैनेडियन वीजा अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरासर नाइंसाफी हैं, इससे उनका व उनके परिवार का दिल टूटा हैं, वह प्रवासी विभाग से गुहार लगाएंगे कि उन्हें जल्द ही वीजा आवेदित किया जाएं, गौरतलब हैं कि इस वर्ष अभी तक 381 आवेदन रद्द किए जा चुके हैं और यदि पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ो को देखा जाएं तो 4 नवम्बर, 2015 से इस वर्ष 20 जुलाई तक लगभग 11,333 सीरियाई आवेदन को स्वीकारा गया जिसमें से नो आवेदनों को रद्द भी किया गया। ज्ञात होकि समीक्षकों और शरणार्थियों के समर्थकों द्वारा इस प्रकार के निर्णय के लिए कहा गया कि यह कतई भी नहीं स्वीकारा जाएगा, देश में इन्हें शरण देने का अर्थ यह नहीं कि इन पर बंदिशें लगाई जाएं और इसके साथ साथ राष्ट्र सुरक्षा भी अत्यन्त आवश्यक हैं।
Comments are closed.