ब्रैम्पटन हाई स्कूल के निकट मिला हैंड ग्रेनेड
ब्रैम्पटन। पील प्रांतीय पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार गत शनिवार को जब दो स्थानीय निवासी अपने कुत्तों को वाक के लिए ले गए, तब उन्हें ब्रैम्पटन स्कूल यार्ड में दिखा, जिसकी तुरंत जानकारी उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी और जल्द ही बॉम्ब स्कवाड वहां पहुंचा और उसे नष्ट कर दिया गया, गौरतलब हैं कि हॉली नैम ऑफ मैरी कैथोलिक सैकेन्ड्री स्कूल परिसर में मिला यह ग्रेनेड एक चिंता का विषय हैं, पुलिस के अनुसार सायं 6 बजे इन दो व्यक्तियों ने एक रस्टी सामग्री लावारिस रुप में देखी, जिसके पश्चात यह सुनिश्चित किया गया कि यह एक हैंड ग्रेनेड हैं, और कोई अप्रिय घटना होने से पूर्व इसे समाप्त करना होगा। तभी जल्द ही क्वीन स्ट्रीट ईस्ट और टॉरब्रेम रोड़ में स्थित उस स्थान पर पील के एक्सप्लोसिवस डिस्पोजल यूनिट को बुलवाया गया और इसे नष्ट करवाया गया। अधिकारियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का ग्रेनेड मिलने की यह दूसरी घटना हैं जो एक माह के अंदर ही हुई हैं। इस घटना से ब्रैम्पटन की सुरक्षा में संदिग्धता उत्पन्न हो गई हैं। जिस पर जल्द ही नियंत्रण पाना होगा। ज्ञात हो कि 13 जून को भी रुथरफोर्ड रोड़ और वोडन स्ट्रीट पर भी इसी प्रकार का एक हैंड ग्रेनेड प्राप्त हुआ था, जिसे पुलिस की सतर्कता में नष्ट कर दिया गया था।
Comments are closed.