ट्रुडो करेंगे ब्रिटीश कोल्मबिया का दौरा
आग पीड़ितों से मिलेंगे, नुकसान का लेंगे जायजा
रेवलस्टॉक, बी.सी.। ब्रिटीश कोल्मबिया में लगी भीषण जंगल की आग के पश्चात लगातार बदलती परिस्थितियों का जायजा लेने स्वयं प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो जाएंगे। एक घोषणा के दौरान प्रधानमंत्री ट्रुडो, प्रीमियर जॉन हॉरगन और कुछ केंद्रीय मंत्री जल्द ही विलीयमस लेक का दौरा करेंगे। इस समूह द्वारा नुकसान का जायजा भी लिया जाएगा और प्रभावित लोगों से पूरी जानकारी प्राप्त की जाएगी। ट्रुडो ने आगे कहा कि इस घटना की पूर्ण जानकारी के लिए सेना के जवानों से भी सूचना प्राप्त की जा रही हैं, और समय – समय पर उन्हें पूर्ण मदद का आश्वसन भी दिया जा रहा हैं, गौरतलब हैं कि विलयमस लेक के निवासियों को दो सप्ताह पूर्व ही स्थानीय इलाकों से खाली करवा लिया था। सूत्रों के अनुसार आपतकाल की स्थिति में दक्षिण में पांच किलोमीटर तक 100 मीटर के दायरे में सभी घर खाली करवा लिए गए हैं, जिससे कोई भी बड़ी जान माल की हानि न हो पाएं। उन्होंने माना कि कैनेडा वासियों के लिए पुन: चुनौती भरा समय आने वाला हैं, जब इन्हें इस आग के कारण अत्यधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता हैं। मौसम विभाग के कारण इस अग्रि कांड के कारण कैनेडा का अत्यधिक तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता हैं। आने वाले हफ्ते कैनेडा वासियों के लिए अधिक गर्मी वाले साबित हो सकते हैं।
Comments are closed.