जानें भाई को राखी बाँधने का सही समय, इस तरह करें पूजा
इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर चंद्र ग्रहण व भद्रा के चलते बहुत कम समय ही रक्षाबंधन के लिए श्रेष्ठ है। 7 अगस्त को पूर्वार्ध की भद्रा रहेगी। भद्रा दिन में त्याज्य मानी जाती है। रक्षाबंधन के दिन 10 बजकर 24 मिनट तक भद्रा रहेगी इसलिए 7 अगस्त की सुबह 11.07 बजे से दोपहर 1.50 बजे तक रक्षा बंधन हेतु शुभ समय है। चंद्र ग्रहण रात्रि 10.52 से शुरू होकर 12.22 तक रहेगा। चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पूर्व सूतक लग जाएगा। हालांकि चंद्रग्रहण पूर्ण नहीं बल्कि खंडग्रास होगा लेकिन माना जाता है कि भद्रा योग और सूतक में राखी नहीं बांधनी चाहिए। जब सूतक आरंभ हो जाता है तो किसी भी तरह का शुभ काम नहीं होता।
Comments are closed.