कैनेडा में हिंदू मंदिर में तोडफ़ोड़
टोरंटो- कैनेडा के एक वैदिक हिंदू मंदिर में दो लोगों द्वारा तोडफ़ोड़ किए जाने की घटना सामने आई है। इससे यहां अल्पसंख्यक समुदाय में गुस्से की लहर है। लोग इसे हिंदुओं के खिलाफ घृणा अपराध के रूप में देख रहे हैं।
ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में गत 23 जून को दो लोगों ने बेसबॉल के बल्ले से मंदिर की सामने वाली तीन खिड़कियां तोड़ डालीं। वीडियो रिकॉर्डिग में हमलावरों की करतूत साफ दिखाई दे रही है। तोडफ़ोड़ करने के बाद वे बल्ले वहीं छोडक़र भाग गए। रिपोर्ट के मुताबिक घटना स्थल से मिले एक बल्ले पर सिख नाम लिखा हुआ है। साथ ही यहां सिख धार्मिक चिह्न कंडा भी मिला है।
वैदिक हिंदू संस्कृति समाज के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गोयल ने कहा कि यह सामान्य तोड़ फोड़ नहीं है जो किसी ने मंदिर को नुकसान पहुंचाने के लिए की है। बल्कि यह घृणा अपराध है। यह दुर्भाग्यपूर्ण और व्यथित करने वाला है। वैदिक समाज के सचिव विनय शर्मा ने कहा कि मैं हैरान हूं। कुछ चोरी नहीं हुआ, बस मंदिर को नुकसान पहुंचाया है। किसी ने भी नहीं सोचा था कि इस तरह का नस्ली हमला होगा। हालांकि सरे की पुलिस इसे घृणा अपराध नहीं मान रही और तोड़ फोड़ के मामले की तरह इसकी जांच कर रही है।
Comments are closed.