टीटीसी के 17 कर्मचारी नशा जांच में फेल
टोरंटो। मई प्रारंभ में हुई एक नशा जांच प्रक्रिया में टीटीसी के लगभग 17 कर्मचारी पकड़े गए, इनकी जांच में ड्रगस या अल्कोहल लेने के प्रमाण साबित हुए, इस खबर के पश्चात पूरा परिवहन विभाग सकते में हैं, खास बात यह हैं कि इसमें से दो ऑपरेटरस हैं जो वाहनों को सुरक्षित चलाने का दावा भी कर रहे हैं। टीटीसी ने बताया कि 680 कर्मचारियों की गहन जांच में से 12 कर्मचारियों के ऊपर शराब का सेवन कार्य के दौरान करने का आरोप लगाया गया हैं। टीटीसी प्रवक्ता ब्रेड रोज ने कहा कि हम इस मुद्दे पर नजर बनाएं हुए हैं और दोषियों पर अवश्य ही कार्यवाही होगी। सूत्रों के अनुसार अभी केवल 2.5 प्रतिशत की जांच हुई, जिसमें से 17 कर्मचारी असफल रहें, इसका अर्थ हैं कि यदि 10000 टीटीसी कर्मचारियों की जांच में कितने कर्मचारियों पकड़े जाएंगे इसका अंदाजा नहीं निकाला जा सकता। उन्होंने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों की सुरक्षा हैं, जिसके लिए हम प्रयासरत हैं, परन्तु इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और इसके लिए हम कठोर से कठोर कार्यवाही करने के लिए भी तैयार हैं।
Comments are closed.