अमीरों और गरीबों में बढ़ते फासले को मिटाने के लिए सरकार उठाए उचित कदम
टोरंटो। एक सर्वे के अनुसार यह पाया गया कि कैनेडा में अमीरों और गरीबों के मध्य अंतराल बढ़ता जा रहा हैं, जो किसी भी देश के लिए एक चिंता का विषय हैं, इस देश में अमीर और अधिक अमीर व गरीब और अधिक गरीब होते जा रहे हैं। सरकारी योजनाओं का संपूर्ण लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा, जिसके कारण वह पूर्णत: संतुष्ट होकर अपनी आय का निवेश उचित प्रकार से नहीं कर पा रहे और ना ही वह गरीबी से उबर पा रहे हैं। जबकि दूसरी ओर अमीर कुछ नीतियों का लाभ अपनी सुविधा के अनुसार कर रहे हैं, जिससे उन्हें इसका अधिक लाभ हो रहा हैं। ज्ञात हो कि एक सर्वे के अनुसार प्राप्त आंकड़ो से 2000 से 2015 के मध्य यह आंकड़ा 78 से 81 प्रतिशत रहा, जिसमें कमाने वालों की राशि का प्रतिशत 22 से 19 प्रतिशत तक हैं जबकि बाकि की आय का स्त्रोत उसमें आधा ही हैं। श्रमिकों का औसत बहुत अधिक हैं जबकि उच्च आर्य वर्ग के लोगों की संख्या बहुत कम इसमें सामंजस्य बनाना बहुत मुश्किल हैं। इस भेद को मिटाने के लिए दुनिया के लगभग सभी देश जुटे हुए हैं, जिस पर कई कार्य योजनाएं कार्यन्वित हैं।
Comments are closed.