नाफ्ता डील के लिए फ्रीलैंड ने श्रम समूहों से की बातचीत
टोरंटो। नाफ्ता डील के लिए समर्थन जुटाने हेतु विदेश मंत्री क्रिस्टीया फ्रीलैंड ने श्रम समूहों को एकमत करने का मन बनाया, जिसके अंतर्गत वे देश के अनेक श्रम समूहों से मिलकर आगे की कार्यवाही पर चर्चा की, उन्होंने बताया कि इसके लिए वह नाफ्ता पुन: समझौता डील को आगे बढ़ाने के लिए सभी की सहमति चाहेंगे। श्रम संस्थाओं के लगभग दो दर्जन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता को उन्होंने सफल बताते हुए बताया कि इस डील के पश्चात आप लोगों को सीधे तौर पर इस डील की सुविधाएं मिलेगी और इससे उत्पन्न समस्याएं आपकों परेशान भी नहीं करेगी। औटवा में आयोजित एक समारोह में लोगों से बातचीत करके उन्होंने इस डील के लाभों को गिनवाया, उन्होंने आगे कहा कि कैनेडा को प्राथमिकता देना दोनों अन्य देशों के लिए आवश्यक हैं तभी इस समझौते के सार्थकता में सही मायनों में कामयाबी मिलेगी। अधिकारी ने कहा कि इस संबोधन के प्रभाव का कुछ परिणाम अवश्य निकलेगा, और उन्हे पूर्ण आशा हैं कि कैनेडावासी अपने देश की उन्नति व प्रगति के लिए इस डील में भारी समर्थन देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नाफ्ता डील के अंतर्गत प्रमुख बातों का ब्यौरा भी लोगों को उन्होंने दिया, जिससे लोगों को उनकी बातों का विश्वास हो सकें और वे इसके लिए अपनी सहमति जता सके।
Comments are closed.