उत्तर पश्चिम ओंटेरियो में फायर स्मॉक बढ़ने से कई इलाके खाली करवाएं गए
टोरंटो। जंगल की आग बढ़ने का प्रभाव अब आस-पास के इलाकों में भी पड़ने लगा, इसके सबसे पहले उदाहरण में उत्तर पश्चिम ओंटेरियो में फर्स्ट नेशन सदस्यों को उस स्थान को छोड़कर चले जाने की चेतावनी जारी कर दी गई हैं, जिसका प्रमुख कारण जंगल की आग बुझने के पश्चात उसका धुआं बढ़ने की आशंका बताया जा रहा हैं। ड्राईडेन में फंसे लोगों को जल्द से जल्द किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कवायद प्रारंभ हो चुकी हैं, वैसे इस आग से प्रभावित जिलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, धुंएं का बुरा असर पूरे प्रांत के साथ साथ यहां के पशु पक्षियों व अन्य साधनों पर भी बुरा ही होता हैं, जिसके कारण सरकार द्वारा इस स्थिति को सतर्कता अभियान में जोड़ दिया, जिससे इनकी मदद के लिए सभी वर्ग व समुदाय आगे आ रहे हैं। प्राकृतिक संसाधन व वानिकी मंत्री ने कहा कि अभी तक 354 लोगों को इन इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया हैं। अभी इस अग्नि कांड के बढ़ने या घटने की कोई भी संभावना जारी करना जल्दबाजी होगा इसके लिए समय का इंतजार करना उचित होगा, अभी इस भीषण परिस्थिति का सामना करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक हैं, जिससे यह आपदा कोई बड़ा विकराल रुप न ले ले। गौरतलब हैं कि फर्स्ट नेशनस के ऊपर यह आपदा कोई पहली बार नहीं आई, प्रतिवर्ष इस प्रकार का तुफान यहां आना आम बात है, इस कारण उन्हें इस स्थिति से निपटने के लिए कोई बड़ी समस्या नहीं हो रही, परन्तु हम अपने कार्य में कभी भी लापरवाही नहीं बरत सकते और इसके लिए हमें अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर और अधिक वचनबद्ध हैं।
Comments are closed.