करों की बढ़ोत्तरी प्रस्ताव को वीन ने नकारा
टोरंटो : ओंटेरियो की लिबरल सरकार द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया हैं कि मौजूदा निर्माण प्रस्तावों को पूरा करने के लिए लोगों पर अतिरिक्त कर भार नहीं दिया जाएगा। ज्ञात हो कि नगरपालिका द्वारा अनेक निर्माण योजनाएं शहर में चलाई जा रही हैं, जिसे पूर्ण करने के लिए सरकार को धन की आवश्यकता होगी, जिसके फलस्वरुप कर बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को कार्यन्वित करने के लिए वीन से बातचीत की गई, परन्तु एक प्रैस कॉन्फ्रैन्स में वीन ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह कर बढ़ोत्तरी करके ओंटेरियो वासियों पर अतिरिक्त भार नहीं डाल सकती। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि हमें नवनिर्माण क्षेत्र को बढ़ाने के लिए धन की आवश्यकता हैं परन्तु इसके लिए हम किसी पर भी अत्यधिक दबाव नहीं डाल सकते, इसके लिए कोई अधिकारी हो या आम जनता। उन्होंने आगे कहा कि जनता के ऊपर पहले से ही आठ प्रतिशत बिक्री कर प्रांत द्वारा लिया जा रहा हैं, जिसके पश्चात हम निर्माण क्षेत्र के विकास हेतु और अधिक कर बढ़ाकर लेना उन पर अत्याचार होगा। जिससे कार्बन उर्त्सजन में भी कमी लाई जा सकती हैं। उन्होंने लोगों का पक्ष लेते हुए कहा कि पहले से ही करदाता बिक्री कर पर आठ प्रतिशत कर दे रहे हैं, जोकि बहुत अधिक हैं इसके बावजूद उनके ऊपर और अधिक कर लगाना नाइंसाफी होगा। इसके लिए अभी वर्तमान में हमारी कोई ऐसी योजना नहीं होगी जिससे हम करों में बढ़ोत्तरी करें। पूर्ण समय के रोजगार से जुड़े युवा भी अपने देश की आर्थिक स्थितियों का मंथन करके इस बात का निर्णय ले सकते हैं कि आगे क्या करना हैं। किराए की बात करें तो इस देश के शहरों के किराये लंदन या न्यूयॉर्क आदि से भी अधिक हैं लेकिन अब समय चुप रहने का नहीं हैं कुछ सोचकर आगे बढ़ने का हैं, जिससे यह बदलाव सभी देखें और महसूस भी करें। वीन ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा अपने वादे के अनुसार अगले 13 वर्षों में निर्माण क्षेत्र के लिए 190 बिलीयन देने का वचन दिया जा चुका हैं, जिसके लिए उनके पास अन्य योजनाएं हैं जिसे जल्द ही प्रारुप में लिया जाएगा, परन्तु इसके लिए करदाताओं पर बोझ नहीं डाला जाएगा, जिससे वे सुनिश्चित होकर अपना कार्य करें।
Comments are closed.