दक्षिण-पश्चिम ओंटेरियो में दो बवंडरों की पुष्टि
ओंटेरियो। पर्यावरण कैनेडा ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि पिछले दिनों दक्षिण-पश्चिम ओंटेरियो में दो भारी बवंडर उठे थे। मैटेओरोलॉजिस्ट मार्क स्कुहस्टर ने कहा कि वाटरलू के निकट लीमींगटन और हॉकसवीले में इसके आने की संभावना की पुष्टि की गई थी। मौसम अधिकारी ने बताया कि इन स्थानों पर एक आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए टीम भेज दी गई हैं, जिससे जल्द ही इस आपतिक स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने आगे बताया कि इस तूफान में फार्म, भवनों, शैडस और पावर लाईन के नष्ट होने की सूचना मिली हैं। पर्यावरण कैनेडा के अनुसार तूफान का जोर लीमींगटन में ईएफ-0 टॉरनैडो के कमजोर पड़ने से यह तूफान उठा। इन दो तूफानों को मिलाकर एक वर्ष के अंदर यहां 14 तूफानों की पुष्टि कर दी गई, जो आगामी भविष्य के लिए और अधिक खतरनाक हैं, जिसका प्रमुख कारण जलवायु परिवर्तन बताया जा रहा हैं।
Comments are closed.