पूर्व ओपीपी कमीश्नर का निधन
वर्तमान कमीश्नर ने कहा कि एक सच्चा नेता खो दिया
70 से अधिक मर्डर केसों को हल करने वाला एक जुझारु ऑफीसर के जीवन काल की समाप्ति पर ओंटेरियो प्रांतीय पुलिस विभाग सदमें में
मिसिसॉगा। प्रख्यात ओपीपी कमीश्नर आर्ची फेरगुसन का निधन होने से पूरा पुलिस प्रशासन गहरे दुख में समा गया, 88 वर्षीय फेरगुसन मिसिसॉगा की शान थी, जिन्हें हर उस समस्या का हल पता था जो क्राइम से जुड़ी हो। साथी अधिकारियों के अनुसार एक पुलिस अधिकारी होकर भी वह बहुत शांत व मृदु भाषी रहे, और अपने सभी सहयोगियों के साथ सदैव ही मिलकर काम करने के लिए मशहूर रहें, वालकरटन में पैदा हुए आर्ची क्लार्कसन में 1962-82 तक रहें और उसके पश्चात अपने पूरे परिवार के साथ वह मिसिसॉगा में आकर बस गए, उनके चार बच्चे हैं, जो इस दुख का सामना कर रहे हैं। गौरतलब हैं कि उन्हें 1983-87 तक ओपीपी कमीश्नर के पद पर आसीन किया गया, जिसे अंत तक उन्होंने बखूबी निभाया और अपने सेवाकाल के दौरान लोगों को कार्य के एक नए अनुभव से परीचित कराया, जिसके लिए अभी भी नए पुलिस कर्मियों को उनका उदाहरण देकर समझाया जाता हैं। वह अपने कार्यकाल में 36 वर्षों तक सेवारत रहें। गत 18 अगस्त को अपने ट्विटर संदेश में वर्तमान ओपीपी कमीश्नर विंच हॉकेस ने कहा कि फेरगुसन की जगह कोई नहीं भर सकता, और आज हमनें एक सच्चा नेता खो दिया, जिसने अपना पूरा जीवन सच्चाई व बहादुरी के साथ जीते हुए लोगों की सेवा में बीता दिया।
Comments are closed.