आपके लिए बड़े काम के हैं ये टेक टिप्स, आजमा कर देखें
1. ऑफलाइन विडियो कैसे देखें:- अपने पसंदीदा यू-ट्यूब विडियो को बार-बार देखने से आपके डाटा और बैंडविथ का बिल बहुत ज्यादा आने लगता है। तो आप विडियो को अपने कंप्यूटर से डाउनलोड कर लें और उन्हें ऑफलाइन देखें। इसके लिए आपको यू-ट्यूब के यूआरएल में थोड़ा सा बदलाव करना होगा। उस लिंक में एसएस जोड़ दें, उदाहरण के तौर पर अगर आपके विडियो का यूआरएल youtube.com/watch?v=R9xoj0E3ZO0 है तो आपको यू-ट्यूब के यूआरएल में थोड़ा बदलाव करना होगा। उसमें अगर SS जोड़ दें तो आपको यू-ट्यूब लिंक ऐसा बनाना पड़ेगा “ssyoutube.com/watch?v=R9xoj0E3zO0 । इसके बाद आपके सामने ऑप्शन की लिस्ट ओपन हो जाएगी और आप जिस फॉरमेट में विडियो डाउनलोड करना चाहेंगे, बड़ी आसानी से आप कर सकेंगे।
Comments are closed.