ओंटेरियो कॉलेज अध्यापक जाएंगे हड़ताल पर
ब्रैम्पटन। अस्थिर कार्य के कारण कॉलेज इम्पलॉइज काउन्सिल के साथ नए चालू अनुबंध से अप्रसन्न ओंटेरियो कॉलेज अध्यापक जल्द ही हड़ताल करेंगे। ओंटेरियो पब्लिक सर्विस इम्पलॉईज यूनियन द्वारा आयोजित हड़ताल आगामी 14 सितम्बर से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। 24 कॉलेजों के यूनियन प्रवक्ता जेपी हॉर्ननिक ने कहा कि काउन्सिल के साथ नौ दिवसीय चर्चा के पश्चात भी कोई निर्णय नहीं निकल पाने के कारण यह फैसला लिया गया है। नए अनुबंधों में कमियां निकालते हुए हॉर्ननिक ने कहा कि यह योजना स्थिर व सुचारु नहीं हैं, जिसके कारण शिक्षकों को और अधिक मेहनत करनी पड़ेगी और उनका रोजगार स्थिर भी नहीं होगा, कार्य प्रणाली का थोड़ा भार पूर्ण समय के शिक्षकों पर देना भी अनिवार्य होना चाहिए, इस मिश्रित समूह द्वारा अधिकतर शैक्षणिक कार्य करवाया जा रहा हैं जिस पर कोई उचित योजना ही कारगर सिद्ध होगी।
Comments are closed.