काउन्सिलरों की सभा के लिए करदाता देते हैं अतिरिक्त 41 हजार डॉलर
एएमओ कार्यक्रम के अंतर्गत इन कार्यों को ”ग्रेट” बताते हुए इसे एक अच्छा अवसर बताया।
मिसिसॉगा। सूत्रों के अनुसार एक सर्वे रिर्पोट में यह पाया गया कि इस माह के प्रारंभ में औटवा मे आयोजित वार्षिक एसोसिएशन ऑफ म्युनिसीपलटीज ऑफ ओंटेरियो (एएमओ) की सभा में भाग लेने के लिए प्रत्येक पील प्रांत काउन्सिल सदस्य के लिए करतदाताओं को 7,484 डॉलर अतिरिक्त भुगतान करने पड़ेंगे। इस सभा का कुल आयोजन खर्चा 41,640 डॉलर बताया गया, जिसे करदाताओं द्वारा वहन किया जाएगा, जबकि पिछले दो वर्षों से इसका आयोजन विंडसर और नियाग्रा में हो रहा था। उस समय इसका प्रत्येक खर्चा केवल 700 डॉलर था, नए पंजीकरण के अंतर्गत 10 काउन्सिल सदस्य अपने ऑनलाईन नगरपालिका सेवाओं के लिए और अधिक खर्च करेंगे जिससे इन सदस्यों का खर्चा वहन हो सके। कॉन्फ्रैन्स पंजीकरण में यात्रा, संसाधन या खाना खर्चा शामिल नहीं होगा, 13-16 अगस्त तक चले इस कार्यक्रम में शेष सभी खर्चें अलग से किए गए हैं। पील प्रांत के अध्यक्ष फ्रैंक डाले ने कहा कि एएमओ द्वारा प्रावधानित इस उत्तम अवसर का लाभ सभी करदाताओं को उठाना चाहिए, जिससे उनके पंजीकरण का लाभ उन्हें अपने कर देयता में छूट के रुप में मिलेगा। और अर्जित इस धन का उपयोग सामाजिक सेवाओं, निर्माण, पर्यावरण, हाऊसींग, नगरपालिका कार्यक्रम और परिवहन आदि पर विशेष चर्चा का आयोजन किया जाएगा। जो काउन्सिल सदस्य इन सभाओं में अक्सर भाग लेते हैं उन्हें विशेष छूट भी दी जा रही हैं।
Comments are closed.