ब्राजील में भ्रष्टाचार मामले में दो पूर्व राष्ट्रपतियों पर आरोप लगाये गये
ब्रासीलिया। सरकारी तेल कंपनी पेट्रोब्रास में गबन करने की साजिश रचने के मामले में दो पूर्व राष्ट्रपति डिलमा रोसेफ और लुइज इनासिओ लुला दा सिल्वा के खिलाफ ब्राजील में औपचारिक रूप से आरोप लगाए हैं। लुला राष्ट्रपति पद फिर से जीतने के लिए जीतोड़ कोशिशें कर रहे हैं, ऐसे में यह खबर उनके लिए काफी बुरी है। जबकि रोसेफ लुला की उत्तराधिकारी और ब्राजील की पहली महिला राष्ट्रपति थीं। अटॉर्नी जनरल के कार्यालय की ओर से कल बताया गया कि ‘‘ऐसा माना जाता है कि इन अपराधों को वर्ष 2002 के मध्य से लेकर 12 मई 2016 के बीच अंजाम दिया गया, ’’ जब रोसेफ महाभियोग की कार्यवाही के कारण निलंबन का सामना कर रही थीं। आरोपों के मुताबिक, उनकी वर्कस पार्टी ने कथित रूप से 47.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का गबन किया। “यह गबन पेट्रोब्रास, नेशनल डेवलपमेंट बैंक (बीएनडीईएस) और योजना मंत्रालय जैसी सार्वजनिक संस्थाओं के जरिए किया गया।’’अटॉर्नी जनरल रोड्रिगो जेनट ने आरोप लगाया कि लुला ने राष्ट्रीय स्तर के घूसखोरी अभियान को अंजाम दिया।
Comments are closed.