टीटीसी सबवै की जांच के लिए 500 हजार डॉलर खर्च
परिवहन एजेंसी द्वारा टनलों में उच्च मात्रा की वायु जांच के लिए किया गया निवेश, और माना जा रहा हैं कि संस्था द्वारा यह निर्णय हैल्थ कैनेडा के वायु प्रदूषण शोध के पश्चात लिया गया।
टोरंटो। सबवै प्रणाली को और अधिक विकसित करने के लिए टीटीसी द्वारा 500,000 डॉलर निवेश किए जाने की योजना बनाई गई, जिससे इसका लाभ सभी को भविष्य में मिलेगा। हैल्थ कैनेडा की विमोचित रिपोर्ट के अनुसार एजेंसी की भूमिगत लाईनस में प्रदूषण की उच्च मात्रा का मापन अधिक पाएं जाने के पश्चात यह फैसला लिया गया। गौरतलब हैं कि इस रिपोर्ट को मई में ही विमोचित कर दिया गया था, वैसे टीटीसी द्वारा पहली बार अपनी सबवै एयर की जांच 1995 में की गई थी। काउन्सिलर जो मीहेवक ने कहा कि मेरे विचार से प्रतिदिन प्रयोग करने वाले हजारों लोगों की स्वास्थ्य के लिए यह एयर जांच अत्यंत आवश्यक हैं, सरकार सभी कैनेडा वासियों के स्वास्थ्य के प्रति सदैव जिम्मेदार हैं। बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार तीसरी पार्टी परामर्श पर लगभग एक वर्ष के शोध के पश्चात यह कार्य किया गया हैं। सबवै प्रणाली में प्रदूषण स्तरों पर शोध कार्य किया गया हैं। सबवै ऑपरेटरस, ट्रेन गार्डस, ट्रेक पैट्रोलरस, जानीटरस, परिवहन एनफोर्समेंट अधिकारी और किराया कलेक्टरस द्वारा भी इस स्थिति को मॉनीटरींग किया गया। हैल्थ कैनेडा ने अपनी जांच में पाया कि प्रदूषण कणों की मात्रा पीएम 2.5 तक होने से यह लोगों के लिए खतरनाक स्तर पर पहुंच सकती हैं। श्रम मंत्री ने भी माना कि कर्मचारियों के लिए यह कार्य बहुत आवश्यक था और सभी को वायु स्तर की जानकारी होना आवश्यक हैं। हैल्थ कैनेडा द्वारा कहा गया कि प्रदूषण अधिक होने पर कर्मचारियों को काम करने से मना कर देना चाहिए, मॉर्टन ने आगे कहा कि इससे कर्मचारियों को सुरक्षा मार्क्स उपलब्ध करवाएं जाएंगे जिससे उनके स्वास्थ्य को नुकसान न पहुंचे।
Comments are closed.