ब्रैम्पटन यूनिवर्सिटी योजना के लिए 150 मिलीयन डॉलर पारित
सिटी ने रायरसन यूनिवर्सिटी द्वारा पोस्ट-सैकेन्ड्री सुविधा करने की योजना बनाई है
ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन सिटी काउन्सिल द्वारा नए विश्वविद्यालय परिसर की नई योजना को विस्तार दिया गया है, इसके अंतर्गत 50 मिलीयन डॉलर का अतिरिक्त अनुदान अगले 10 वर्षों के लिए दिया जाएगा, जिसमें टोरंटो के रायरसन यूनिवर्सिटी में पोस्ट-सैकेन्ड्री सुविधा आरंभ की जाएगी। सिटी काउन्सिलरस इस बात के लिए मान गए हैं कि वह सबसे पहले 100 मिलीयन डॉलर का निवेश करेंगे उसके पश्चात इस शैक्षणिक संस्था को अन्य शैक्षणिक कोर्सों, शोध व कॉलाबोरेशन से जोड़ेगे। इस मौके पर मेयर लिंडा जैफरी ने बताया कि सरकार सदा ही शिक्षा के क्षेत्र में उन्नत विकास पर जोर दे रही हैं इसके लिए उन्होंने बहुत से प्रयास किए, उसी योजना के अंतर्गत यह योजना भी हैं मुझे इस बात की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही हैं कि हम अपने निवासियों के लिए इस प्रकार की योजनाओं को पारित कर रहे हैं जिससे उनका वर्तमान ही नहीं अपितु भविष्य भी सुधर जाएगा और उनके जीवन स्तर में विकास होगा।
Comments are closed.