टीटीसी ने किया नए एप का शुभारंभ
इस नए एप में कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्ट फोन द्वारा शारिरीक प्रताड़ना, जातिवाद और होमोभोबिया आदि घटनाओं की रिपोर्ट तुरंत कर सकता है, और किसी भी सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करने वाले अब और अधिक इस प्रकार की कोई प्रताड़ना नहीं झेलेंगे।
टोरंटो। टीटीसी द्वारा नए सार्वजनिक जागरुक प्रचार के अंतर्गत एक नए एप का शुभारंभ किया गया। जिसमें शारिरीक प्रताड़ना, जातिवाद, होमोभोबिया और अन्य कोई भी परेशान करने वाला कार्य आदि को अब नहीं सहा जाएगा, विशेष रुप से सार्वजनिक वाहनों में अब आप अपने स्मार्ट फोन में एक ऐप डाउनलोड करके तुरंत इस प्रकार के किसी भी कार्य की रिपोर्ट करें और अपने समीप पुलिस कर्मी को देख सकते हैं। इस ऐप के विमोचन समारोह पर टीटीसी अध्यक्ष जोश कॉलै ने कहा कि टीटीसी को इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी बहुत समय से मिल रही हैं, परन्तु इसके लिए कुछ न कुछ समय अवश्य लगता था, और समय पर कोई कुछ भी नहीं कर सकता था, क्योंकि कोई भी घटना की पूरी जानकारी लोग अपने गंतव्य पर पहुंचकर ही दे पाते थे, परंतु अब ऐसा नहीं होगा, लोग अपने स्थान पर बैठे बैठे ही एप द्वारा अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाकर तुरंत कार्यवाही चालू कर देंगे। उन्होंने आगे कहा कि दुर्भाग्य की बात यह हैं कि इस प्रकार की घटनाएं विशेषकर टीटीसी स्टेशनों पर अधिक होती हैं, जिसका कोई ठोस उपाय अभी तक नहीं हो पाया, उन्होंने अपने शब्दों में आगे जोड़ा कि विभिन्न प्रकार के पोस्टर लगाने पर भी इसका कोई इलाज नहीं हो पा रहा था। परंतु एप लॉन्च के बाद अवश्य ही इससे लोगों की मदद हो सकेगी जो इस प्रकार की घटनाओं का शिकार हो जाते है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रथम उद्देश्य लोगों को सुरक्षित रखना हैं, जिसके लिए हम सदैव ही प्रयासरत रहे हैं, अब हम इस प्रकार की योजनाओं से लोगों को और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं।
Comments are closed.