‘इरमा’ से प्रभावित होने वाले भारतीयों के संपर्क में विदेश मंत्राालय
विदेश मंत्रालय ने शनिवार कहा कि वह भयंकर तूफान इरमा से प्रभावित अमेरिका, वेनेजुएला, फ्रांस और नीदरलैंड में रहने वाले प्रवासी भारतीय समुदाय के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रखे हुये है। मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि चार देशों में भारतीय दूतावास प्रभावित भारतीयों को सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय सरकारी अधिकारियों के संपर्क में है। कुमार ने एक के बाद एक किये गये टि्वट में कहा है, ‘‘तूफान इरमा के कारण नुकसान के बाद वेनेजुएला, नीदरलैंड, फ्रांस और अमेरिका में हमारे दूतावास और संस्थान लगातार स्थिति पर नजर रखे हैं। वे हर संभव सहायता मुहैया कराने के लिए इरमा से प्रभावित भारतीय समुदाय और स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।’’ इरमा को पांच तूफान की श्रेणी में रखा गया है और इसमें 260 किलोमीटर प्रतिधंटे की रफ्तार से तेज हवायें चल रही हैं। क्यूबा के कामुई आर्किपेलागो में टकराने के बाद तूफान फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा है। कैरीबियाई द्वीपों पर तूफान के कारण कम से कम 19 लोग मारे गये हैं और हजारों घरों को नुकसान पहुंचा है। फ्रांस ने बताया है कि कैरीबियन क्षेत्र में कम से कम 10 लोग मारे गये हैं और सात से अधिक लापता हैं। सेंट मार्टिन द्वीप के डच दिशा की ओर दो लोग मारे गये हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आपात स्थिति में भारतीयों के संपर्क के लिए वेनेजुएला, नीदरलैंड, फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास का टेलीफोन नंबर ट्वीट कर बताया है। नीदरलैंड स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि वे डेनमार्क सरकार के साथ संपर्क में है। वेनेजुएला के काराकस में भारतीय दूतावास भी सेंट मार्टिन में स्थिति पर नजर रखे है और वहां रह रहे सभी भारतीयों के मदद के लिए समन्वय कर रहा है।
Comments are closed.