उम्मीदवारों के किए कार्यों की जानकारी होनी चाहिए थी : कैथलीन वीन
वीन ने माना कि एंड्रू ओलीवर को वह बहुत अच्छा उम्मीदवार नहीं मानती थी, परन्तु वह यह भी चाहती थी कि ओलीवर इन सब से दूर रहे।
टोरंटो। ओंटेरियो प्रिमीयर कैथलीन वीन द्वारा रिश्वतखोरी के दो बड़े केसों में प्रतिभागिता लेने से यह मसला और अधिक सक्रिय हो गया हैं, सूत्रों के अनुसार कोर्ट द्वारा दिसम्बर 2014 में प्रिमीयर के उच्च सलाहकार और पार्टी के फंडरेजर एंड्रू ओलीवर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था, वहीं दूसरी ओर 2015 के उप चुनावों में पैट सॉरबारा पर चुनावी धन के साथ घोटाले का आरोप पर कार्यवाही प्रारंभ कि गई, इन दोनों केसों में संबंधित वीन ने स्वयं कोर्ट पहुंचकर पूरी सुनवाई में भाग लिया। गौरतलब हैं कि कैथलीन वीन एक रिश्वतखोरी के आरोप की जांच प्रक्रिया में शामिल हुई, जिसके कारण उन्हें साधारण आरोपी की भांति कोर्ट रुम में पेश होना पड़ा और सभी प्रक्रियाओं में पूर्ण सहयोग भी देना पड़ा। गौरतलब हैं कि पैट सोरबारा जोकि प्रिमीयर का पूर्व उप वरिष्ठ अधिकारी में से एक थे और लिबरल प्रचार अभियान के निदेशक का कार्यभार भी संभाल रहे थे और स्थानीय लिबरल आयोजक गैरी लोगहीद पर 2015 के उपचुनावों में रिश्वत का आरोप लगाया गया था, जिसके कारण उन्हें पदमुक्त भी किया गया और अब उन्हीं के केस की सुनवाई को अंजाम दिया गया। इसके अलावा वर्तमान में बिजली मंत्री के पद पर आसीन ग्लेन थीब्यूलट भी इसी आरोप का शिकार हुए, जबकि वीन पहले से इस विवाद से बचती रहीं परन्तु बाद में उन्होंने इसके जांच में पूर्ण भागीदारी का वचन दिया और अपने कथन को पूर्ण करने के लिए वह इस जांच प्रक्रिया में स्वयं उपस्थित भी हुई। एक दूसरी जांच प्रक्रिया के दौरान पूर्व प्रिमीयर डालटन मक्ग्युनिटी द्वारा रिश्वत लेकर दो गैस प्लांटस के स्थगन का आरोप हैं, सोरबारा और मक्ग्युयिनटी को इस बात का कतई भी अफसोस नहीं हैं, और अपने पहले प्रशन काल के दौरान दोनों व्यक्तियों ने सभी प्रशनों का उत्तर सटीक रुप से दिया, और परन्तु इस बात की बिल्कुल भी हामी नहीं भरी कि यह रिश्वत कांड उनके द्वारा किया गया हैं अभी जांच प्रक्रिया और अधिक चलने की संभावना हैं।
Comments are closed.