ओंटेरियो में बिग फार्मा विपणन योजना पर लगाया प्रतिबंध
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरीजों को डॉक्टर द्वारा बताई दवाईयों पर विश्वास रखना चाहिए, न कि प्रचार के माध्यम से प्रचलित दवाओं पर।
ओंटेरियो। विद्युतीय माध्यमों से प्रचार करके दवाओं के उपयोग को सरकार प्रतिबंधित कर रही हैं, जिसके कारण बिग फार्मा विपणन को बंद किया जा रहा हैं, सरकारी दावों के अनुसार आजकल अधिकत डॉक्टर विद्युतीय वॉउचरों के लालच में इस प्रकार के प्रचलित दवाओं को मरीजों को सेवन की सलाह दे रहे हैं जोकि उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक खतरनाक हैं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरीक हॉस्कीन्स ने कहा कि ओंटेरियो के मरीजो को डॉक्टरों के बताए इलाज पर भरोसा रखना होगा, न कि किसी भी प्रचार के माध्यम से प्रभावित होकर उसका सेवन प्रारंभ करे। अधिकतर विद्युतीय माध्यम से प्रचार करने वाले जैनरिक दवाओं का प्रचार करते हैं जो बीमारी में कम असर करती हैं और मूल्य में भी अधिक महंगी होती हैं। इस कारण से डॉक्टर मरीज के अनुसार उसे दवाई लिखता हैं या बताता हैं, जिसे उसे मानना होगा। टेलस हैल्थ प्रवक्ता ने कहा कि हमारी ईएमआर एस द्वारा इस नीति को मानना आवश्यक बनाया जाएगा।
Comments are closed.