बॉम्बारडीयर-बोइंग लड़ाई बन गई हैं इंटरनेशनल डॉग फाईट्स
औटवा। सूत्रों के अनुसार बोइंग कंपनी और बॉम्बारडीयर के बीच का विवाद बहुत अधिक बढ़ गया हैं, या यूं कि यह विवाद एक इंटरनेशनल डॉग फाईट के रुप में परिवर्तित हो गया हैं, जिसे अपना उद्देश्य पूरित करने के अलावा एक दूसरे को नीचा दिखाने में मजा आ रहा हैं। ट्रुडो सरकार के आंतरिक सूत्रों के अनुसार उन्हें इस बात का दिलासा दिया गया हैं कि जल्द ही बॉम्बारडीयर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी जिसमें अमेरिकी सरकार भी उनके साथ होगी। उन अमेरिकी अधिकारियों पर भी कार्यवाही करने की बात कहीं गई जिन्होंने यह दावा किया था कि कंपनी 5000 यात्रियों को ले जाना वाला एरोस्पेस का निर्माण की योजना बना रहा हैं, जिसमें उनके साथ उत्तरी आयरलैंड भी शामिल होगा। ब्रिटीश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि यह एक व्यापारिक मुद्दा हैं, लेकिन ब्रिटीश सरकार सुरक्षा कारणों से बॉम्बारडीयर के कर्मचारियों के साथ उनकी गुणवत्ता के आधार पर कार्य कर रही हैं। ज्ञात हो कि एक सामूहिक बैठक के दौरान भी यह सुनिश्चित कर दिया गया था कि कैनेडा और ब्रिटीश अधिकारियों की समस्या एक ही हैं दोनों ही यदि बॉम्बारडीयर का समर्थन करते हैं तो उन्हें बोइंग की अवहेलना झेलनी पड़ेगी। हमारे लिए यह अच्छी खबर होगी कि अब हमारे साथ यू.के. भी शामिल हैं और इस विवाद के हल के बारे में सोच रहा हैं जिससे दोनों देशों की विमान संबंधी आपूर्ति भी जल्द से जल्द पूरी की जा सके।
Comments are closed.