पील चाइल्ड केयर बढ़ाएगा ट्यूशन फीस
ब्रैम्पटन: पील चाइल्ड केयर में अपने बच्चों को भेजने वाले अभिभावकों को एक और झटका लगने के लिए तैयार होना होगा, नई घोषणा के अनुसार पील चाइल्ड केयर से संबंधित पील प्राईवेट ऑनरस ग्रुप (पीपीओजी) द्वारा आगामी जनवरी से अपनी ट्यूशन फीस 20 प्रतिशत तक बढ़ाने की बात कहीं हैं। इस श्रम दिवस पर जब बच्चे अपने घरों में वापस आएं तो उन्हें एक पत्र दिया गया जिसमें स्पष्ट किया गया कि श्रम कानूनों में बदलाव और न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोत्तरी के कारण यह कठोर फैसला लिया गया हैं। पीपीओजी के एक सदस्य जैकी शैफयर्ड ने बताया कि ओंटेरियो के रोजगार व श्रम कानूनों में बढ़ोत्तरी के कारण यह फैसला लिया गया हैं, वर्तमान में न्यूनतम मजदूरी 11.40 डॉलर प्रति घंटा हैं जिसे 1 अक्टूबर से 11.60 डॉलर प्रति घंटा कर दिया जाएगा, और आगामी 1 जनवरी 2018 से इसे सीधे ही 14 डॉलर प्रति घंटा देना होगा। इस कारण से हमारे खर्चों में भी अत्यधिक वृद्धि होगी जिसके कारण यह फैसला लिया गया और आगामी जनवरी से हमारे ट्यूशन फीस में भी 20 प्रतिशत बढ़ाना आवश्यक हो गया। चिल्ड्रनस सर्कल मॉन्टेशन स्कूल की स्वामी डेनीएला पुरवेस ने कहा कि उनके स्कूल में लगभग 122 से भी अधिक बच्चे हैं इस कारण से यहां स्टाफ की कमी नहीं की जा सकती, और जिन्हें आगामी दिनों में रखने के लिए बढ़ा वेतन देना होगा जिसके लिए हमारे पास भी उचित धन होना आवश्यक हैं और हमें यह बढ़ोत्तरी अवश्य ही करनी होगी, जिससे हम इसे आगे अपने स्टाफ को वितरित कर सके। उन्होंने आगे कहा कि हमने अपने कई अध्यापकों के साथ दो वर्ष का अनुबंध भी कर रखा हैं, जिनके साथ अभी एक वर्ष का समय ही बीत पाया हैं, इनके साथ बीच में अनुबंध भी नहीं तोड़ा जा सकता। इसके अलावा फूड डीलवरी कंपनी के साथ भी उन्हें यहीं समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। इन बातों को गौर करते हुए ही यह फैसला उचित होगा कि हम आगामी दिनों में बढ़ी हुई ट्यूशन फीस लें।
Comments are closed.