जमानत के लिए हाई कोर्ट पहुंचा सूरज

मुंबई। अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने बुधवार को जमानत याचिका दाखिल की जिस पर 5 जुलाई को सुनवाई होने की संभावना है।
सूरज पंचोली को पुलिस ने 10 जून को गिरफ्तार कर अंधेरी कोर्ट में पेश किया था, जहां उसे पहले पुलिस हिरासत फिर 27 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इस बीच पिछले हफ्ते सूरज के घरवालों ने जमानत के लिए मुंबई सत्र न्यायालय में याचिका दायर की। लेकिन कोर्ट ने उसे यह कहते हुए जमानत देने से इन्कार कर दिया कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि सूरज ने जिया को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया था।
उल्लेखनीय है कि जिया खान ने 3 जून की रात जुहू के पॉश इलाके स्थित सागर तरंग अपार्टमेंट में अपने फ्लैट में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस घटना के बाद उनकी मां राबिया खान ने पुलिस को एक छह पन्नों की चि_ी दी जिसमें सूरज द्वारा प्यार में धोखा देने और गर्भपात कराए जाने के कारण जिया ने अपने दुख का इजहार किया था। इसके बाद पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसके घरवाले उसे निर्दोष बता रहे हैं, लेकिन पुलिस पर्याप्त सबूत होने का दावा कर रही है। मालूम हो कि एक साल पहले तक सूरज और जिया के बीच लिव-इन रिलेशनशिप था।

You might also like

Comments are closed.