बिजली आपूर्ति को बहाल करने के लिए हाइड्रो दल हुआ रवाना
टोरंटो। तूफान इरमा के कारण फ्लोरिडा में आई भारी तबाही के पश्चात वहां राहत सामग्री भेजी जा रही हैं, जिसके अंतर्गत कैनेडा के हाइड्रो दल को रवाना कर दिया गया हैं। गौरतलब हैं कि 30 लोगों का एक दल इस कार्य के लिए रवाना कर दिया गया हैं, जो वहां सब प्रकार के राहत कार्यों में मदद करेगा। सूत्रों के अनुसार 6-7 मिलीयन घरों और व्यापारिक संस्थाओं की बिजली इस तूफान के कारण चली गई हैं, जिसे लाने के लिए भरसक प्रयास जारी हैं क्योंकि बिना बिजली के वहां जीवन जीना बहुत ही कठिन हैं। अटलांटिक महासागर में उठा अब तक का सबसे शक्तिशाली तूफान इरमा दक्षिण पूर्वी अमेरिका की ओर बढ़ने के साथ ही कमजोर पड़ रहा है। नेशनल हरीकेन सेंटर (एनएचसी) ने यह घोषणा की है। एफे के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे इरमा के कारण 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चली। इरमा तूफान 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा है और इसके जल्द ही अलबामा और तड़के तक पश्चिमी टेनेसी पहुंचने की संभावना है। कैरेबियाई द्वीप में छह सितंबर को आए इस शक्तिशाली तूफान के कारण अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के फ्लोरिडा में रविवार को पहुंचे इस तूफान के कारण भारी बाढ़ आ गई और 10 लोगों की मौत हो गई। हाइड्रो वन के उपाध्यक्ष के अनुसार यहां से भेजा गया बचाव दल वहां शीघ्र ही बिजली आपूर्ति आरंभ करवाने का प्रयास करेगा, जिससे वहां के रुके हुए जीवन स्तर को दोबारा से प्रगति मिल सके। इस दल में सभी श्रेष्ठ बिजली कर्मियों को भेजा गया हैं, जिन्हें इस प्रकार की आपदा के पश्चात बिजली आपूर्ति के लिए पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया हैं।
Comments are closed.