ईस्ट यॉर्क में ट्रान्सफार्मर फूंकने के बाद बिजली आपूर्ति हुई बहाल
टोरंटो। एवरग्रीन ब्रिकवर्क्स के निकट ईस्ट यॉर्क के निकट ट्रान्सफार्मर फूंकने से लगभग 1000 लोगों को बिजली आपूर्ति में बाधा की समस्या झेलनी पड़ी, बिजली आपूर्ति में कटौती रात्रि 8:20 बजे से आरंभ हुई जिसके पश्चात कई अन्य इलाकों की भी बिजली काटी गई, टोरंटो हाइड्रो के अनुसार ट्रान्सफार्मर फंूकने की समस्या से यह बाधा उत्पन्न हुई, जिसे जल्द ही कर्मचारियों द्वारा सुधार दिया गया, और बिजली आपूर्ति फिर से बहाल कर दी हैं, लोगों को होने वाली अक्समात असुविधा का अधिकारियों ने खेद प्रकट किया हैं। इस घटना का मुख्य कारण अत्यधिक एयर कंडीशनर का प्रयोग बताया जा रहा हैं। इस अग्नि कांड में किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं बताया गया हैं।
Comments are closed.