अलीबाबा अपनी ऑनलाईन भुगतान सेवा अलीपै अब खोलेगा कैनेडा में
टोरंटो। चीन की सबसे बड़ी ऑनलाईन शॉपींग सेवा अलीबाबा अपनी ऑनलाईन भुगतान सेवा अलीपै जल्द ही कैनेेडा में भी प्रारंभ करेगा, कैनेडियन टैक फर्म स्नैप पे के साथ साझेदारी में यह सेवा आरंभ होने की सूचना जारी कर दी गई हैं, कैनेडियन खुदरा व्यापारी चीनी करंसी भी स्वीकार कर सकेंगे इस सुविधा के प्रारंभ होने के पश्चात, जिससे चीनी कैनेडा व्यापार को और अधिक विकास मिलेगा। इस सुविधा के नहीं होने से लगभग 450 कैनेडियन व्यापारी अपने व्यापार को उन्नत नहीं कर पा रहे थे, जो अब आसानी से इसे विकसित कर सकेंगे, इस सुविधा का लाभ यह मिलेगा कि कैनेडा में चीनी शिक्षा, वाइनरी, रैस्टॉरेंट और खुदरा क्षेत्र में और अधिक विस्तार किया जा सकेगा। कंपनी का उद्देश्य चीनी उपभोक्ताओं के साथ साथ देश के मध्यम वर्ग का समुचित विकास करना भी हैं, जिसमें अधिकतर वे लोग शामिल हैं जो चीन से आकर कैनेडा में बस गए हैं।
Comments are closed.