डफरेरीन-पील बैकपेक के प्रतिबंध पर करेगा पुन: विचार
ब्रैम्पटन। सूूत्रों के अनुसार भारी विरोध के पश्चात डफरेरीन – पील कैथॉलिक डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड द्वारा प्रतिबंधित किए बैकपेक को पुन: निर्गमित करने पर विचार किया जा रहा हैं, इसमें उन सभी उपायों पर विचार किया जाएगा, जिन्हें इस प्रस्तावना के पेश करने पर प्रस्तुत किया गया था। इस प्रतिबंध में सभी प्रकार की कक्षाओं को शामिल किया गया, जिसके पश्चात छात्रों में बहुत अधिक निराशा फैल गई, उनके अनुसार कुछ छात्रों को शारिरीक परेशानी के कारण उनकी सजा सभी छात्रों को देना अनुचित होगा। गौरतलब हैं कि पिछले दिनों पील कैथॉलीन डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड द्वारा कुछ चयनीत स्कूलों द्वारा बैकपेक पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं, स्कूल प्रशासन के अनुसार इस बैग में अत्यधिक सामान भरने के कारण कुछ छात्रों ने सरदर्द की शिकायत की समस्या बताने पर स्वास्थ्य संबंधी सर्तकता के लिए यह कदम उठाया गया, जिससे किसी भी छात्र को कोई परेशानी न हो, नई पॉलिसी के अंतर्गत ऐसे पाठ्य सामग्रियों को प्रतिबंधित कर दिया गया हैं, जिससे छात्रों को मानसिक व शारिरीक रुप से पीड़ा का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन कुछ अन्य छात्रों का मानना हैं कि इसके प्रतिबंध से हजारों अन्य छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा जो इसका उपयोग बहुत अधिक करते थे और इससे उन्हें बहुत अधिक लाभ था। उनके विचार से स्कूल प्रशासन को अपने इस निर्णय पर पुन: विचार करना चाहिए। जबकि छात्रों का मानना हैं कि इस प्रकार से बैकपेक पर प्रतिबंध से पुस्तकों को ले जाने पर बहुत बुरा असर पड़ेगा, जिसके कारण वह कहीं भी गिर सकती हैं, उच्च कक्षाओं के छात्रों का कहना हैं कि वह इन बैगस में बहुत से आवश्यक समान कैरी कर सकते हैं, परन्तु अब ऐसा करना असंभव होगा।
Comments are closed.