कंसरवेटिव सांसद डायना वाटस ने बी.सी. लिबरल नेतृत्व की घोषणा की
सुरी, बी.सी। सूत्रों के अनुसार जहां एक ओर चुनावी सरगर्मियां बढ़ रही हैं, वहीं उम्मीदवारों की आवाजाही पर घोषणाओं का दौर आरंभ हो चुका हैं, उसी के दौरान कंजरवेटिव सांसद डायना वाटस ने लिबरल नेतृत्व में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की, जिसके पश्चात एक बार फिर से राजनैतिक हलचल आरंभ हो गई हैं। भूतकाल में लिबरलस द्वारा अपना एक नया इतिहास रचा गया हैं, लेकिन वर्तमान स्थितियों को देखते हुए ऐसा इतिहास दोहराने में लिबरलस की उम्मीद में संदेश जारी किया जा रहा हैं, वाटस ने माना कि मतदाताओं को पुन: जोड़ना होगा जिससे एक बार फिर से वहीं लिबरल जादू जगाया जा सके और लोगों के मन में लिबरलस प्रेम का वह करीश्मा फिर से जगाया जा सके। हमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक बार फिर से 2015 वाला जादू जगाना होगा, जिससे बी.सी. में अपनी सीट पर लिबरलस पुन: कब्जा कर सके। गौरतलब हैं कि वाटस ने सुरी के मेयर पद पर 2005 से 2014 तक अपना अधिकार बनाएं रखा। कोई भी राजनैतिक पार्टी उन्हें चुनावों में नहीं हरा पाई, लेकिन डैमोक्रेटस और ग्रीनस द्वारा एक अनुबंध होने के पश्चात लिबरल को इन्होंने 16 वर्षों तक कार्यालय से बाहर रखा, उन्होंने आगे कहा कि यदि मैं हाऊस ऑफ कॉमनस का काम छोड़कर चुनावी प्रचार में जुट जाऊंगी तो यह एक अपराध होगा, इसलिए मैंने अपना पद छोड़कर अब यह काम करने पर विचार बना लिया हैं। जिससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं उत्पन्न होगी। मेरे विचार से एक तरफा कार्य करना ही उचित होगा, प्रांतीय विधानसभा के लिए लिबरलस द्वारा अपना उम्मीदवार चुन लिया गया हैं, उन्होंने प्रिमीयर क्रिस्टी क्लार्क को केवॉवना वेस्ट के लिए चुना हैं। अब देखना यह हैं कि चुनावी जंग में यह लड़ाई कहां तक चलती हैं और इसमें किसकी विजय होती हैं।
Comments are closed.