परिवहन कर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं : आंकड़े
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार पिछले दस वर्षों में सार्वजनिक परिवहन कर में 90 प्रतिशत का इजाफा हुआ हैं, जिससे सरकारी खजाने में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही हैं, सरकारी दस्तावेजों के अनुसार सार्वजनिक परिवहन को सबसे पहले 2006 में पारित किया गया था, उसके पश्चात इसमे साल दर साल बढ़ोत्तरी ही की गई, इसकी जानकारी मैट्रो द्वारा दर्जनों पेजों की रिपोर्ट में दी गई, वित्तमंत्री ने इस सर्वे पर जारी अपनी टिप्पणी में कहा कि हमनें अपनी कर प्रणाली को उचित प्रकार से लागू किया हैं और इसमें किसी भी प्रकार से जनता पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं लादा गया हैं, इन करों को बजट में पारित नियमों के अनुसार ही लागू किया गया हैं। हम स्वयं ही गलत प्रकार से लागू करों को चर्चा करके हटाने का प्रयास करते रहे हैं, हमने सदैव ही कैनेडियनस के परिवहन साधनों और निवेश नीतियों को अलग रखा हैं जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ न हो सके। यह माना जा रहा हैं कि 2007 में जहां 1.3 करदाता थे वहीं 2017 में इनकी संख्या बढ़कर 1.7 मिलीयन हो गई, परंतु यह देखने योग्य बात हैं कि 2007 में जहां कर संग्रहण 110 मिलीयन डॉलर होता था, वहीं 2017 में यह 210 मिलीयन डॉलर हो रहा हैं अर्थात् करदाताओं की संख्या में तो कुछ इजाफा हुआ परंतु परिवहन कर में लगभग दोगुना बढ़ोत्तरी देखी जा सकती हैं। औसतन प्रत्येक व्यक्ति परिवहन के नाम पर 154 डॉलर का कर दे रहा हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार इस पर विचार किया जा रहा हैं और इन नीतियों पर समीक्षा के पश्चात ही कोई नया फैसला लिया जाएगा।
Comments are closed.