अधिक दबाव से प्रसन्न कैनेडा के वैनेजुलीयन
अमेरिका और कैनेडा द्वारा वैनेजुएला पर प्रतिबंधों को सही बता रहे हैं कैनेडा में रहने वाले वैनेजुएला निवासी
टोरंटो। वैनेजुएला में स्थानीय निवासियों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में टोरंटो की गलियों में गत जुलाई को रैबेका सरफाती ने धरना प्रदर्शन किया, जिसमें कई स्थानीय लोगों ने उनका साथ दिया, रैबेका ने कहा कि यह कोई आम बात नहीं बल्कि एक बहुत बड़ा मुद्दा हैं, जिसमें मानवीय अधिकारों का हनन शामिल हैं, इन कार्यों के लिए व्यापारिक व आर्थिक प्रतिबंध ही इस समस्या का हल होगा, गौरतलब हैं ट्रंप द्वारा नई प्रतिबंधित देशों की सूची में तीन और नाम जोड़े गए हैं जिसमें उत्तरी कोरिया, चैड और वैनेजुएला शामिल हैं, इससे कैनेडा में रहने वाले वैनेजुलीयन प्रसन्न नजर आ रहे हैं और इस बात को उचित ठहरा रहे हैं कि अमेरिकी सरकार द्वारा निकोलस मादुरो सरकार के साथ सभी व्यापारिक समझौतों पर रोक लगा दी गई हैं और एक विशेष श्रेणी के अंतर्गत वैनेजुएला निवासियों को अमेरिका में आने पर रोक लगा दी गई हैं। इसी प्रकार कैनेडा ने भी अपनी सीमाओं पर कठोर आदेश पारित कर दिए हैं जिससे यह बात स्पष्ट हो गई हैं कि अमानवीय व्यवहार करने वाले देशों के साथ अपना प्रतिबंध की राजनीति अपनाई जाएगी, जिससे वहां के विकास कार्य रुके और वे अपनी जनता को सताना बंद करें और अन्य आपराधिक कार्यों पर भी रोक लगाएं, जिससे विश्व में शांति कायम हो सके।
Comments are closed.